Nadaaniyan Review: नादानियां नहीं खामियों का पिटारा है फिल्म, Ibrahim Ali Khan हुए एक्टिंग में पास या फेल?
|सैफ अली खान के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) की फिल्म नादानियां का फैंस को एक लंबे समय से इंतजार था। वह ये देखने के इच्छुक थे कि क्या वह अपने पापा की तरह एक्टिंग में दम दिखा पाएंगे या नहीं। अब ये फिल्म फाइनली ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आ चुकी है। दो घंटे वीकेंड पर समय बिताने से पहले यहां पर पढ़ें रिव्यू