MYTH: हर 12 साल में शिवलिंग पर गिरती है बिजली, कुछ ऐसी है कहानी

नई दिल्ली/शिमला. हिमाचल की वादियों में एक ऐसा मंदिर है, जहां शिवलिंग पर हर 12 साल के बाद आसमानी बिजली गिरती है। इससे शिवलिंग चकनाचूर हो जाता है, लेकिन पुजारी जब इसे मक्खन से जोड़ा है तो ये फिर पुराने रूप में आ जाता है। शिवजी ऐसे करते हैं भक्तों की रक्षा…   – कुल्लू में स्थित इस अनोखे मंदिर का नाम भी 'बिजली महादेव मंदिर' है।  – शिवजी का मंदिर ब्यास और पार्वती नदी के संगम के नजदीक एक पहाड़ पर बना है। – गांव के लोग कहते हैं कि बिजली गिरने से जानमाल का नुकसान होता है।  – शिवजी इससे भक्तों की रक्षा करते हैं और वे बिजली के आघात को सहन कर लेते हैं।   क्या है पुराणिक मान्यता?   – कहा जाता है कि यहां एक बड़ा अजगर रहता था। लोगों की भलाई के लिए शिवजी ने उसका वध किया था। – असल में अजगर कुलांत नाम का राक्षस था, जो रूप बदलने में माहिर था। – एक बार अजगर मथाण गांव में आ गया और ब्यास नदी के पास कुंडली मार कर बैठ गया।  – इससे नदी का पानी रुक गया और गांव डूबने लगा तो शिवजी ने भक्तों की मदद की।   इंद्र गिराते हैं शिवलिंग पर बिजली   – भगवान ने त्रिशूल से राक्षस का वध…

bhaskar