Munjya Box Office Day 20: बॉक्स ऑफिस पर जारी ‘मुंज्या’ की दादागिरी, बुधवार को भी करोड़ों में रहा बिजनेस

मुंज्या का बॉक्स ऑफिस (Munjya Box Office Collection Day 20) पर शानदार सफर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले तीन हफ्ते से फिल्म ने अपनी पकड़ बरकरार रखी है। मुंज्या के कारोबार को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म जल्द एक और माइल स्टोन कामय कर सकती है क्योंकि मुंज्या 100 करोड़ के बेहद करीब पहुंच चुकी है।

Jagran Hindi News – entertainment:box-office