Munjya Box Office Day 19: वर्क डेज में भी शांत नहीं हो रहा ‘मुंज्या’, 100 करोड़ के लिए कर रहा है ‘तपस्या’

साल 2024 की हिट फिल्मों की लिस्ट में मुंज्या (Munjya Box Office Day 19) का नाम भी शामिल हो गया है। साधारण स्टार कास्ट और कम बजट में बनी इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तीन हफ्तों का सफर पूरा करने वाली है। वीकेंड पर नोट छापने के बाद वर्क डेज में भी शांत नहीं हो रही है।

Jagran Hindi News – entertainment:box-office