Mungerilal Ke Haseen Sapne: 90s का सबसे पसंदीदा कॉमेडी सीरियल, प्रधान जी ने अपनी छोटी मूंछ से जीता था दिल

मुंगेरीलाल के हसीन सपने प्रकाश झा द्वारा निर्देशित एक भारतीय टेलीविजन धारावाहिक है जिसने कॉमेडी टीवी सीरियल की अलग ही कहानी लिखी। रघुबीर यादव द्वारा अभिनीत ये सीरियल मुंगेरीलाल के जीवन पर आधारित है। ये सीरियल सीधा दर्शकों के दिलों तक पहुंचा और 36 साल बाद भी इसका मुहावरा मुंगेरी लाल के हसीन सपने आज भी फेमस है।

Jagran Hindi News – entertainment:bollywood