Mufasa Day 13 Collection: न्यू ईयर पर ‘मुफासा’ ने काट दिया रौला, 13वें दिन भर-भर के छापे नोट
|Mufasa The Lion King Collection Day 13 हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्म मुफासा- द लॉयन किंग जल्द ही रिलीज का दूसरा सप्ताह पूरा कर लेगी। शाह रुख खान की डबिंग फिल्म के तौर पर इंडियंस ऑडियंस ने इस मूवी को पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है जिसके चलते बॉक्स ऑफिस पर मुफासा ने रौला काट दिया है। 13वें दिन न्यू ईयर के मौके पर इस फिल्म ने शानदार कमाई कर ली है।