MUDA Scam: कर्नाटक के सीएम सिद्दरमैया के खिलाफ एक्शन में ED, अब ‘साले साहब’ से ईडी ने की पूछताछ

MUDA Scam ईडी ने सिद्दरमैया के साले बी एम मल्लिकार्जुन स्वामी से सोमवार को कथित MUDA साइट आवंटन घोटाले में पूछताछ की। सीएम सिद्दरमैया पर MUDA द्वारा अपनी पत्नी पार्वती बी एम को 14 साइटों के आवंटन में अवैधताओं के आरोप हैं। पिछले महीने ईडी ने मामले के सिलसिले में मैसूर में एमयूडीए कार्यालय और बेंगलुरु सहित कुछ अन्य स्थानों पर तलाशी ली थी।

Jagran Hindi News – news:national