MSLTA ने सीनियर खिलाड़‍ियों की मदद के लिए एक करोड़ का कोष बनाया

मुंबई
महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस संघ (एमएसएलटीए) ने पेशेवर खिलाड़‍ियों को करिअर में मदद करने के लिये पहली बार एक करोड़ रुपये का कोष बनाया है। ऐसा एमएसएलटीए के विजन 2020 कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया है जिसका शनिवार को अध्यक्ष भरत ओझा और सचिव सुंदर अय्यर द्वारा मीडिया कॉन्‍फ्रेंस में अनावरण किया गया।

अय्यर ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘हम अभी तक 18 साल या इससे कम उम्र के खिलाड़‍ियों की मदद कर रहे थे। हमने महसूस किया कि जब वे अगले स्तर पर पहुंच जाते हैं तो उन्हें सहायता की कमी महसूस होती है।’

उन्‍होंने कहा, ‘हमने अब एक करोड़ रुपये का कोष बनाया है जिससे हम उनके प्रदर्शन के आधार पर दो या तीन सीनियर खिलाड़‍ियों की मदद कर सकते हैं। एक बार खिलाड़ी अपने खर्चे से ज्यादा कमाना शुरू कर सकते हैं तो उन्हें जो इनामी राशि मिलेगी उसमें से हमें वापस लौटाना होगा।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Tennis Sports News, Khel News