Mr And Mrs Mahi Review: क्रिकेट के लिए जुनून की कहानी मियां-बीवी की कलह पर अटकी, कहां बिगड़ा संतुलन?

मिस्टर एंड मिसेज माही ऐसे पति-पत्नी की कहानी है क्रिकेट जिनका जुनून है। मिस्टर माही अपने पारिवारिक कारणों से क्रिकेटर नहीं बन पाते तो अपनी पत्नी को क्रिकेटर बनाने की कोशिश करते हैं। फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है। राजकुमार राव जाह्नवी कपूर और कुमुद मिश्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं। मिस्टर एंड मिसेज माही के सामने बॉक्स ऑफिस पर सावी है।

Jagran Hindi News – entertainment:reviews