MP News: वाह री पुलिस… दो गुटों में जमकर मारिपीट, पुलिस ने FIR में लिख दिए वर्षों पहले दुनिया छोड़ चुके लोगों के नाम
|विदिशा जिले के गंजबासौदा में पुलिस ने मारपीट के एक मामले में दो मृत व्यक्तियों के नाम एफआईआर में शामिल किए। फरियादी पक्ष ने एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपकर शिकायत की है। शिकायतकर्ताओं के अनुसार गुर्जर समाज के खिलाफ दर्ज एफआईआर में दयाराम गुर्जर और रघुवीर सिंह गुर्जर जिनकी मृत्यु आठ साल पहले हो चुकी है को भी आरोपित बनाया गया है।