MP News: कंटेनर की चपेट में आई इंदौर की महिला कांवड़ यात्री, मौके पर हुई मौत; वाहन चालत फरार
|इंदौर के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा-मुंबई हाईवे पर बुधवार देर रात कांवड़ ले जा रही महिला कंटेनर की चपेट में आ गई। इससे उसकी मौके पाए ही मौत हो गई। थाना प्रभारी लोकेंद्रसिंह हिहोर ने बताया कि 27 वर्षीय ममता बागवान निवासी प्रीमियम पार्क अरबिंदो बाणगंगा आदर्श कांवड़ यात्रा की संयोजक थीं। उनके साथ इंदौर के करीब 15 कांवड़िये महेश्वर से जल लेकर उज्जैन जा रही थे।