MP के मंत्री ने उड़ाया मजाक, बोले- पत्रकार हमसे बड़ा होता है क्या?
|एक तरफ तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज तक के पत्रकार अक्षय सिंह के विसरा की जांच एम्स में कराने के लिए तैयार हैं, वहीं उन्हीं के एक मंत्री ने उनके सामने ही इस मामले में असंवेदनशील बयान डे डाला.