Movie Review: स्लाइस ऑफ़ लाइफ है \’डिअर डैड\’

क्रिटिक रेटिंग   2/5 स्टार कास्ट   अरविंद स्वामी और हिमांशु शर्मा डायरेक्टर  तनुज भ्रमर   प्रोड्यूसर    रत्नाकर एम और शान व्यास   म्यूजिक डायरेक्टर   राघव-अर्जुन और उज्ज्वल कश्यप जॉनर  फैमिली-ड्रामा        कहानी… यह फिल्म एक डैड नितिन (अरविंद स्वामी) और उसके 14 साल के बेटे शिवम (हिमांशु शर्मा) की कहानी है। फिल्म दिल्ली से रोड ट्रिप के दौरान मसूरी तक पहुंचती है, जहां नितिन का बेटा शिवम बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई करता है। इस ट्रिप के दौरान कई सारी ऐसी बातें पता चलती हैं, जो नितिन और शिवम के बीच बातचीत के दौरान सामने आती है और जिससे दोनों के रिश्तों में बहुत सारे बदलाव आ जाते हैं। इसके बाद क्या होता है ये आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा।  फिल्म की कहानी काफी सिंपल है, जो आपको कहीं ना कहीं कनेक्ट जरूर करती है।    डायरेक्शन… फिल्म का डायरेक्शन देखकर ये नहीं लगता की पहली बार तनुज भ्रमर ने हिंदी फिल्म डायरेक्ट की है। अच्छे लोकेशन्स इसे और बढ़िया बनाते हैं।…

bhaskar