Movie review: बच्चों को ज्यादा पसंद आयेगी \’कुंग फु योगा\’
| क्रिटिक रेटिंग 2.5 /5 स्टार कास्ट जैकी चेन, सोनू सूद, अमायरा दस्तूर, दिशा पाटनी डायरेक्टर स्टैनली टॉन्ग प्रोड्यूसर तैहे एंटरटेनमेंट ,शाइन वर्क पिक्चर्स संगीत कोमेल-शिवान जॉनर एडवेंचर एक्शन ड्रामा जैकी चैन का नाम आते ही आपके सामने एक काफी फुर्तीला सा एक्टर आ जाता है जो किसी भी सिचुएशन में फर्राटेदार एक्शन के साथ साथ कहानी को आगे बढ़ाता है, इस बार भी कुछ ऐसा ही कमाल करने को 'कुंग फु योगा' के साथ जैकी चैन तैयार हैं, कैसी बनी है यह फिल्म, आइये पता करते हैं – कहानी… इस कहानी की शुरुआत 300 ईसा पूर्व के एक ड्रामे के साथ होती है जब चीन के टैंग साम्राज्य के लोग भारत के मगध साम्राज्य की हेल्प करते हुए उन्हें दुष्ट अरुणासवा के ऊपर जीत दर्ज कराने की कोशिश करते हैं, और फिर कहानी वर्तमान में चीन में बेस्ड हो जाती है जहां प्रोफेसर जैक (जैकी चैन) अपने स्टूडेंट्स को पढ़ाते हुए नजर आते हैं। जैक एक पुरातत्वविद हैं जो म्यूजियम में हर तरह से अपने स्टूडेंट्स को इतिहास की जानकारी देते रहते हैं। तभी भारत के राजस्थान से…