Mohanlal की सुरक्षा का जिम्मा संभालती हैं Anu Kunjumon, इस घटना ने बनाया फोटोग्राफर से फीमेल बाउंसर
|फिल्मी दुनिया से जुड़े सेलेब्स के साथ अक्सर बाउंसर नजर आते हैं। जिनका काम स्टार्स को लोगों के बीच सुरक्षा देना होता है। खासतौर किसी इवेंट में भीड़ को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी बाउंसर की होती है। मोहनलाल (Mohanlal) की रक्षा एक महिला बाउंसर करती हैं जो पहले फोटोग्राफर के तौर पर काम करती थीं। आइए उनके बारे में विस्तार से जानते हैं।