Mohammed Rafi के इस रोमांटिक सॉन्ग के आगे फेल हैं सैयारा के सभी गाने, 52 साल बाद भी बना हुआ नंबर-1
Mohammed Rafi सिनेमा जगत के वो गायक थे, जिनके गाने आज भी फैंस सुनना पसंद करते हैं। इस आधार पर हम आपको रफी साहब के एक ऐसे आइकॉनिक गीत के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 52 साल बाद हर किसी को सुनना अच्छा लगता है। इस सॉन्ग को अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) पर फिल्माया गया था।
