Missile Test Successful: भारतीय नौसेना ने किया VL-SRSAM मिसाइल का सफल परीक्षण, खूबियां जान दंग रह जायेंगे दुश्मन
|DRDO और Indian Navy ने मंगलवार को ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) चांदीपुर से वर्टिकल लान्च शार्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (VL-SRSAM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई कहा यह सिस्टम नेवी की ताकत में करेगा इजाफा।