Mirzapur The Film: OTT नहीं, थिएटर्स में होगा मिर्जापुर का भौकाल, गद्दी के लिए कालीन-गुड्डू से भिड़ेंगे मुन्ना
|आपने ओटीटी पर मिर्जापुर (Mirzapur) के तीन सीजन का तो फुल आनंद लिया है लेकिन अब आप बड़े पर्दे पर गद्दी के लिए आतंक देख सकते हैं। तीन सक्सेसफुल सीजन के बाद अब मेकर्स मिर्जापुर द फिल्म (Mirzapur The Film) को सिनेमाघरों में उतारने के लिए तैयार हैं। दिवाली से पहले मेकर्स ने एक धमाकेदार वीडियो के साथ इसका एलान किया है।