Minimum Support Price: कभी जरूरत था न्यूनतम समर्थन मूल्य, अब बना फांस
|किसान अन्नदाता हैं और इस लिहाज से उनकी मदद तो आवश्यक है लेकिन इस पर विचार समय की मांग है कि वह मदद किस रूप में हो ताकि किसान भी आगे बढ़ें और देश भी। एमएसपी का लाभ मुख्य रूप से कुछ राज्यों में सिमटकर रह गई है।