MIGRANT CRISIS: ऑस्ट्रिया और जर्मनी ने खोले बॉर्डर, शरणार्थियों का पहुंचना शुरू

  विएना। ऑस्ट्रिया और जर्मनी ने शरणार्थियों के लिए अपने देश के बॉर्डर खोल दिए हैं। ऑस्ट्रिया के चांसलर वर्नर फेमैन ने शनिवार सुबह अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि ऑस्ट्रिया और जर्मनी शरणार्थियों को अपने देश में जगह देने को राजी हो गए हैं। इसके बाद शरणार्थियों से भरी पहली बस आज सुबह हंगरी-ऑस्ट्रिया के बॉर्डर पर पहुंचीं। विएना रोड की ओर बढ़ने के लिए बस जब बॉर्डर पर पहुंची, तब लोकल वॉलंटियर्स ने शरणार्थियों को पानी की बोतलें और फ्रूट्स दिए। रहने के लिए नया ठिकाना मिलने की खुशी शरणार्थियों के चेहरे पर साफ दिख रही थी। बस जैसे ही बॉर्डर चेकप्वाइंट से आगे बढ़ी शरणार्थियों ने जोर-जोर से 'थैंक्यू ऑस्ट्रिया' चिल्लाना शुरू कर दिया। बता दें कि तीन साल के सीरियाई बच्चे एलन कुर्दी की दर्दनाक तस्वीर सामने आने के बाद पूरी दुनिया का ध्यान शरणार्थियों की समस्या की ओर खिंचा है।   शरणार्थियों के चहरों पर खुशी ऑस्ट्रिया पहुंचे शरणार्थी बेहद खुश नजर आए। पहली बस से पहुंचने वाले अयाज मोराद ने कहा, ''मुझे यहां अपने घर जैसा अहसास हो रहा है। यहां के लोग और सरकार…

bhaskar