MCD के सफाईकर्मियों को नियमित करने का प्रस्ताव विधानसभा में पास
|एमसीडी के सफाई कर्मचारियों की 16 दिनों से चली आ रही भूख हड़ताल के बाद दिल्ली सरकार ने उन्हें नियमित करने की घोषणा कर दी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को विधानसभा सत्र के दौरान सफाईकर्मियोंको नियमित करने का निर्देश जारी किया। सदन में भी यह प्रस्ताव पास कर दिया गया।
5 सफाई कर्मचारियों की भूख हड़ताल की गूंज बुधवार को विधानसभा में भी सुनाई दी। सदन में इस पर चर्चा की गई। सरकार और विपक्ष ने एक मत से सफाई कर्मचारियों की मांग को जायज ठहराया। इसके बाद सीएम ने यह आदेश जारी किया। सफाईकर्मियों को नियमित करने की घोषणा पर उन्होंने विपक्ष से कहा कि दिल्ली सरकार का काम पक्का करने का निर्देश ही देना है। यह दे दिया है। अब इसे लागू करवा दें। सीएम ने कहा कि हम तो गेस्ट टीचर्स को भी नियमित करना चाहते थे। लेकिन सब जानते हैं, क्या हुआ।
एरियर के मुद्दे पर सीएम ने कहा कि वह एरियर का स्थायी समाधान रख रहे हैं। उदाहरण देते हुए समझाया कि दिल्ली के लोग, डेढ़ लाख करोड़ रुपये इनकम टैक्स देते हैं। इसके बाद फाइनैंस कमिशन इस टैक्स को राज्यों में बांटती है। लेकिन जिन राज्यों को पैसा दिया जाता है, उसमें दिल्ली नहीं है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News