MCD की ACB से शिकायत करेगी AAP
|आम आदमी पार्टी ने एमसीडी नेताओं के प्रोजेक्ट्स के दोबारा उद्घाटन की शिकायत एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) से करने का फैसला किया है। जल्द ही इस संबंध में पार्टी की ओर से लिखित शिकायत की जाने वाली है।
आम आदमी पार्टी ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एमसीडी में शासित बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाया था कि दिल्ली में 400 से ज्यादा ऐसे कार्य हैं, जो काफी पहले पूरे हो चुके हैं, लेकिन उन्हें फिर से नया नाम देकर उद्घाटन किया जा रहा है। कुछ जगह उद्घाटन करने की तैयारी है। ऐसे में इन कार्यों को लेकर जांच की जानी चाहिए। अब आम आदमी पार्टी इस मामले में एसीबी का दरवाजा खटखटाने जा रही है।
लक्ष्मी नगर से विधायक नितिन त्यागी का कहना है कि प्रोजेक्ट्स का दोबारा उद्घाटन भी एक तरह का भ्रष्टाचार है। हमारे पास इस बात के पुख्ता सुबूत हैं कि दोबारा उद्घाटन कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इस मामले की जांच के लिए हम एंटी करप्शन ब्रांच में शिकायत करने वाले हैं।
एक भी प्रोजेक्ट का दोबारा उद्घाटन नहीं
आप के आरोपों को एमसीडी नेताओं ने सिरे से खारिज कर दिया है। साउथ एमसीडी में नेता सदन सुभाष आर्य का कहना है कि एक भी ऐसा प्रोजेक्ट नहीं है जिसका दोबारा से उद्घाटन हो रहा है। सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए आम आदमी पार्टी ऐसा कर रही है। हम किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार है। वैसे एमसीडी के खातों की जांच समय-समय पर जांच एजेंसियां करती रहती हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।