MCD उपचुनाव : कैश ‘पावर’ बढ़ाई

नई दिल्ली : 15 मई को 13 वॉर्डों में होने वाले उपचुनाव के लिए इस बार कैंडिडेट्स चुनाव खर्च एक लाख रुपये और ज्यादा खर्च कर सकेंगे। दिल्ली स्टेट इलेक्शन कमिश्नर राकेश मेहता के मुताबिक पहले चुनाव खर्च की लिमिट 4 लाख रुपये थी जो इस बार बढ़ाकर 5 लाख रुपये की जा रही है। मेहता के मुताबिक पॉलिटिकल पार्टियों का कहना है कि 4 लाख लिमिट बहुत कम है। मेहता के मुताबिक इस बार चुनाव में गाड़ी पर एलईडी लगाकर चुनाव प्रचार करने की भी इजाजत दी जा रही है। विधानसभा के चुनाव में इस पर बैन था। लेकिन एक वॉर्ड में एक पॉलिटिकल पार्टी एक ही एलईडी लगी वैन से प्रचार कर सकेगी। पॉलिटिकल पार्टी की ओर से इस तरह की गाड़ी एरिया में घुमाई जाती हैं तो इसका खर्चा कैंडिडेट के खाते में नहीं जोड़ा जाएगा। अगर पॉलिटिकल पार्टी अपने खाते से नहीं दिखाती है तो यह खर्च कैंडिडेट्स के खाते में जाएगा। मेहता के मुताबिक इस बार चुनाव प्रचार के दौरान कैंडिडेट्स ढोल नगाड़ों का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। पिछले चुनाव में इस पर भी बैन था। स्टेट इलेक्शन कमीशन में मंगलवार को पॉलिटिकल पार्टियों की एक मीटिंग भी हुई। मेहता के मुताबिक पॉलिटिकल पार्टियों की ओर से यह गुजारिश की गई थी कि इस बार भी वोटर स्लिप बूथ लेवल ऑफिसर ही लोगों के घरों में पहुंचाए। अगर कैंडिडेट्स वोटर स्लिप भेजेंगे तो उनके ऊपर खर्च आएगा और यह चुनावी खर्च में जुड़ जाएगा। इस सुझाव को भी स्टेट इलेक्शन कमीशन ने मान लिया है। पिछले चुनाव की तरह इस चुनाव में भी एक कैंडिडेट प्रचार के दौरान तीन से ज्यादा गाड़ियां नहीं रख सकता। उधर उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आम आदमी पार्टी ने सभी वॉर्डों पर अपने कैंडिडेट्स घोषित कर दिए हैं। कांग्रेस ने कैंडिडेट्स करीब करीब फाइनल कर दिए हैं। बीजेपी ने भी फाइनल कर लिए हैं। 18 अप्रैल या उससे पहले दोनों पार्टियां अपने कैंडिडेट्स के नाम घोषित कर देंगी। आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट्स से डोर टु डोर कैंपेन का पहला फेज कंप्लीट कर चुके हैं। कांग्रेस की ओर से भी कई मीटिंग हो चुकी हैं। बीजेपी भी चुनावी रणनीति पर काम कर रही है।

इन 13 वॉर्डों में होना है उपचुनाव कमरूद्दीन नगर, शालीमार बाग नॉर्थ, वजीरपुर, बल्लीमारान, विकास नगर, नवादा, मटियाला, मुनिरका, नानकपुरा, भाटी, तेहखंड, खिचड़ीपुर, झिलमिल।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi