Mazhar Khan Death Anniversary: कौन थे मजहर खान, जिनकी सारी फिल्में रही फ्लॉप? जीनत अमान से 12 साल चली थी शादी
|Mazhar Khan Death Anniversary हिंदी सिनेमा के तमाम किस्से हैं। कई सितारों की लाइफ ऐसी रही जिसमें न तो उन्हें पर्सनल लाइफ में सुकून दिखा न प्रोफेशनल में। ऐसे ही एक अभिनेता थे मजहर खान। मजहर ने तीन शादियां की थीं और तीनों ही नामी सितारों से की थी। लेकिन इनकी निजी जिंदगी प्रोफेशनल लाइफ की ही तरह ढलान पर पड़ी रही।