Match Fixing Review: सवाल बड़े लेकिन कहानी की पिच पर फिसल गई ‘मैच फिक्सिंग’, यहां पर पढ़ें पूरा रिव्यू

क्रिकेट के मैदान में तो मैच फिक्सिंग आपने कई बार होती देखी होगी लेकिन इस बार ये फिक्सिंग राजनीति के मैदान में हुई है। केदार गायकवाड के निर्देशन में बनी फिल्म मैच फिक्सिंग-द नेशन एट स्‍टेक लेकर आए हैं जिसने बॉक्स ऑफिस पर गेम चेंजर और फतेह के साथ टक्कर ली। मूवी की कहानी एक ऐसे फौजी की है जो सियासतदारों का मोहरा बन जाता है। पढ़ें रिव्यू

Jagran Hindi News – entertainment:reviews