Manipur Violence: मणिपुर में इंटरनेट सेवा बहाल, SC ने राज्य सरकार से सीलबंद लिफाफे में मांगी पूरी डिटेल
|मणिपुर के 9 जिलों में एक बार फिर से इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया था। 16 नवंबर से इंटरनेट सेवाएं इन जिलों में बंद थी। सोमवार को मणिपुर के मामले में सुप्रीम कोर्ट भी सख्त नजर आया। एससी ने राज्य सरकार को निर्देश दिए कि राज्य में जातीय हिंसा के दौरान पूरी तरह या आंशिक रूप से जलाये गये आवासों और संपत्तियों की जानकारी कोर्ट में उपलब्ध कराए।