Manipur News: मणिपुर में आइआरबी जवान की गोली मारकर हत्या, उग्रवादियों ने घात लगाकर किया हमला
|मणिपुर के कांगपोकपी जिले में सोमवार को उग्रवादियों ने इंडिया रिजर्व बटालियन (आइआरबी) के जवान और उनके ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों जनजातीय समुदाय से थे। अधिकारियों ने बताया कि दोनों एक वाहन में यात्रा कर रहे थे जब उग्रवादियों ने हरओथेल और कोब्शा गांवों के बीच घात लगाकर हमला किया। वहीं सशस्त्र ग्रामीणों के बीच गोलीबारी की कई घटनाएं हुई हैं।