Manipur: महिलाओं के प्रदर्शन के बाद कर्फ्यू में दी गई छूट रद, कांग्रेस बोली- जानबूझकर मणिपुर की यात्रा से बच रहे पीएम
|मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में महिलाओं के प्रदर्शन के बाद अधिकारियों ने इंफाल पूर्व इंफाल पश्चिम और बिष्णुपुर में शनिवार को कर्फ्यू में दी गई ढील को रद कर दिया। इस सप्ताह की शुरुआत में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान आंसू गैस के गोले लगने से नौ महीने की गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके विरोध में इंफाल में सैंकड़ों औरतें सड़कों पर उतर गईं।