Malvika Raaj की Haldi-Mehndi सेरेमनी की फोटो हुई वायरल, कल गोवा में ब्वॉयफ्रेंड संग लेंगी फेरे
|Malvika Raaj Haldi And Mehndi Ceremony कभी खुशी कभी गम में करीना कपूर के बचपन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज (Malvika Raaj) भी शादी के बंधन में बंधने जा रही है। 29 नवंबर को मालविका अपने ब्वॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा से गोवा में शादी कर रही है। मंगलवार को इस कपल की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी हुई जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।