Makar Sankranti 2024 Movie List: अकेले नहीं श्रीराम, सामने धनुष और ‘हनुमान’! विजय का कौन बनेगा सेतु?

Makar Sankranti 2024 Releases मगर संक्रांति पर कई साउथ फिल्में रिलीज हो रही हैं। हालांकि हिंदी फिल्म एक ही है- मैरी क्रिसमस जो तमिल भाषा में भी रिलीज होगी। मैरी क्रिसमस को इन फिल्मों से हिंदी और तमिल दोनों तरफ टक्कर लेनी होगी। मैरी क्रिसमस में लीड रोल्स कटरीना कैफ और विजय सेतुपति ने निभाये हैं। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है।

Jagran Hindi News – entertainment:box-office