Maja Ma Movie Review: मजा कम और टेंशन ज्यादा लगी ‘मजा मा’, माधुरी दीक्षित की एक्टिंग भीं नहीं बचा पाई फिल्म
|Maja Ma Movie Review मधुरी दीक्षित की फिल्म LGBT जैसे गंभीर मुद्दे पर बनी है। फिल्म प्रभाव छोड़ने में पूरी तरह से असफल है। समलैंगिकता के मुद्दे पर पहले भी कई फिल्में बन चुकी हैं और निराश भी कर चुकी है। उसी निराशा की एक और कड़ी है मजा मा।