Maidaan Day 6 Box Office: ‘मैदान’ में नहीं दिखा ‘शैतान’ जैसा दम, रिलीज के छठे दिन कमाई में लगा बड़ा झटका
|Maidaan Day 6 Box Office Collection स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म मैदान इन दिनों सिनेमाघरों में जारी है। बेशक अजय देवगन ने अपनी आखिरी फिल्म शैतान से कमाई के मामले में गदर मचाया लेकिन मैदान के मामले में फिलहाल वह फीकी साबित हो रहे हैं। रिलीज के छठे दिन भी मैदान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कोई ज्यादा बढ़त हासिल नहीं हो पाई है।