Maidaan Day 15 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर ‘मैदान’ ने लिया यूटर्न, 15वें दिन कर डाला शॉकिंग कलेक्शन
|Maidaan Day 15 Collection फिल्म मैदान ने आज रिलीज का दूसरा सप्ताह पूरा कर लिया है। बेशक उम्मीद के अनुसार अजय देवगन (Ajay Devgn) की ये स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म कमाई के मामले में कारगर साबित नहीं हुई है लेकिन रिलीज के 15वें दिन इस मूवी की कमाई में ठीक-ठाक निरंतरता देखने को मिली है। आइए जानते हैं कि मैदान ने दूसरे गुरुवार कितना कलेक्शन किया है।