Mahavatar Narsimha Day 16: ‘मुफासा’ को पछाड़ ‘महावतार नरसिम्हा’ बनी दूसरी सबसे कमाऊ एनिमेटेड फिल्म, क्या बन पाएगी नंबर 1
|Mahavatar Narsimha box office Day 16 अश्विन कुमार की एनिमेटेड फिल्म ने रिलीज के 16 वें दिन ऐसा कारनामा कर दिया है जिससे वह भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली एनिमेटेड फिल्म बन गई है। इसने मुफासा द लायन किंग के इंडिया में हुए लाइफ टाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है।