Mahavatar Narsimha Collection Day 6: ‘सैयारा’ पर भारी पड़ी महाअवतार नरसिम्हा, वीकडे में लगाई करोड़ों की चपत

महा अवतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha Collection) 25 जुलाई को सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को डायरेक्टर अश्विन कुमार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में भगवान विष्णु के चौथे अवतार नरसिम्हा का खतरनाक रूप दिखा रहा है। फिल्म सैयारा के खुमार के बीच फिल्म तगड़ा कलेक्शन कर रही है।

Jagran Hindi News – entertainment:box-office