Mahavatar Narsimha बनी भारत की नंबर 1 एनिमेटेड फिल्म, The Lion King को छोड़ा पीछे
|Mahavatar Narsimha ने 17 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करके कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। फिल्म ने 16 दिन के कलेक्शन से मुफासा द लायन किंग को पीछे छोड़ दिया था। अब आज 17वें दिन इसने भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली द लायन किंग को भी पीछे छोड़ दिया है और अब यह भारत में सबसे ज्यादा कमाने वाली एनिमेटेड फिल्म बन गई है।