Madhya Pradesh News : पुलिसकर्मी गिरा तो काफिला रोककर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की मरहम पट्टी
|ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार सुबह भोपाल पहुंचे। इस दौरान स्टेट हेंगर से निकलने के बाद उऩका काफिला कुछ दूरी चला ही था कि ड्यूटी में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर गिरकर घायल हो गए। एसआइ को चोटिल देखकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने काफिला रुकवाया और तुरंत हालचाल लेने पहुंच गए है।