Madharasi Box Office Collection Day 3: ‘बागी’ के आगे दहाड़ी ‘मद्रासी’, संडे को कर ली बमफाड़ कमाई
|Madharasi Box Office Collection Day 3 अमरन की सफलता के बाद शिवकार्तिकेयन की मद्रासी मूवी से काफी उम्मीद थी। फिल्म का ट्रेलर इतना जबरदस्त था कि दर्शकों ने मान लिया था कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर जादू कर देगी। अब तीन दिन में मद्रासी ने कितना कलेक्शन किया है जानिए यहां।