Madgaon Express Review: मनोरंजन की मंजिल पर पहुंचने से पहले पटरी से उतरी कुणाल खेमू की मडगांव एक्सप्रेस
|Madgaon Express के साथ कुणाल खेमू उन कलाकारों में शामिल हो गये हैं जो एक्टिंग के बाद डायरेक्शन के क्षेत्र में उतरे। कुणाल ने अपनी पहली फिल्म के लिए उसी जॉनर को चुना जिसके वो खुद महारथी हैं- कॉमेडी। मगर अभिनय से गुदगुदाने वाले कुणाल निर्देशन से वो असर पैदा नहीं कर सके। फिल्म में प्रतीक गांधी अविनाश तिवारी और दिव्येंदु शर्मा लीड रोल्स में हैं।