Maalik Review: गन्स एंड गुलाब्स के बाद फिर राजकुमार ने हाथ में उठाई बंदूक, इस बार गैंगस्टर बनकर हिट या फ्लॉप?
|Maalika Review गंस एंड गुलाब्स की रिलीज के एक लंबे समय बाद राजकुमार राव एक बार फिर से गैंगस्टर बनकर पर्दे पर छाने की तैयारी में हैं। उनकी फिल्म मालिक शुक्रवार को थिएटर में रिलीज हो चुकी है। क्या है इस फिल्म की कहानी और क्यों बॉक्स ऑफिस का मालिक बनना डिजर्व करते हैं राजकुमार राव नीचे पढ़ें फिल्म का पूरा रिव्यू