LSD 2 Review: लाइक, शेयर और डाउनलोड की दुनिया में इंटरनेट का स्याह पक्ष दिखाती है ‘एलएसडी 2’
|LSD 2 इसी नाम से आई फिल्म का सीक्वल है। 2010 में आई एलएसडी उस दौर में प्रयोगधर्मी फिल्म करार दी गई थी जिसके चलते इसे काफी तारीफें मिलीं। राजकुमार राव ने एलएसडी ने डेब्यू किया था। अब दिबाकर और एकता कपूर इसका सीक्वल लेकर आये हैं। हालांकि फिल्म पहले के मुकाबले काफी कमजोर है और उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी।