LSD 2 Collection Day 2: ‘दो और दो प्यार’ के आगे LSD 2 का हुआ ये हाल, दूसरे दिन झोली में आई इतनी रकम
|ग्लैमर और बोल्ड कंटेंट से लबरेज फिल्म Love S** Dhokha 2 (LSD 2) का सोशल मीडिया पर थोड़ा बहुत बज बना है। फिल्म में आज की जेनरेशन को लेते हुए वो सच्चाई दिखाई गई है जिसके बारे में कम ही बात होती है। एलएसडी 2 से उर्फी जावेद ने सिल्वर स्क्रीन पर पहला कदम रखा है। उनके कैरेक्टर के साथ ही फिल्म के बाकी कैरेक्टर्स भी चर्चा में बने रहे।