LOW बजट की टॉप-10 हॉरर मूवी सीरीज, कमाई के मामले में अव्वल

इंटरनेशनल डेस्क. क्या आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें हॉरर मूवीज देखना पसंद है? अगर हां, तो ये खबर आपके लिए है। वैसे, इस तरह की मूवीज देखना भी एक तरह का सीरियस फन होता है। बता दें कि हॉरर मूवीज लो बजट की होती हैं, लेकिन कमाई के मामले में इनका कोई सानी नहीं होता। आज हम आपको ऐसी ही टॉप-10 हॉरर मूवी फ्रेंचाइजी के बारे में बता रहे हैं, जो लगातार कमाई कर रही हैं।    कभी हॉलीवुड मूवी डायरेक्टर अल्फ्रेड हिचकॉक ने कहा था, "अगर आपने सही तरह से कोई हॉरर मूवी बनाई है, तो जापानी और भारतीय दर्शकों की चीख एकसाथ निकलेगी।" गौरतलब है कि 60 के दशक में आई उनकी फिल्म 'साइको' ने हॉरर की जमीन नए सिरे से तैयार की थी।     वैसे, डायरेक्टर जेसन ब्लम लो बजट 'सस्पेंस व हॉरर' मूवीज के बादशाह हैं। 2009 में उन्होंने सिर्फ 9 लाख रुपए में 'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' बनाई थी। इसकी पांच फिल्मों की सीरीज आई थी, जिसका कुल बजट 110 करोड़ रुपए था। इन फिल्मों ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 5,290 करोड़ रुपए कमाए हैं।    1. जॉज़ (4 फिल्मों की सीरीज) अमेरिका में कुल टिकटों की ब्रिक्री: 404 मिलियन डॉलर (2,552 करोड़…

bhaskar