Lokah Chapter 1 Box Office: लोका ने लूट लिया बॉक्स ऑफिस, वीक डे में बंपर हुई कमाई
|Lokah Chapter 1 Collection Day 6 मलयालम फिल्म लोका चैप्टर 1 एक सुपरहीरो फिल्म के आधार पर इस वक्त सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। मूवी ने कमाई के मामले में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। रिलीज के छठे दिन लोका का कलेक्शन सरप्राइजिंग रहा है।