Lok Sabha Election 2024: आंध्र प्रदेश में टिकट के दावेदारों से कांग्रेस लेगी दान, चुनाव लड़ने वाले लोगों से आवेदन लेने की हुई शुरूआत
|कांग्रेस की आंध्र प्रदेश इकाई के प्रभारी मनिकम टैगोर के अनुसार कर्नाटक और तेलंगाना कांग्रेस के माडल के अनुरूप आंध्र प्रदेश इकाई लोकसभा सीट के लिए आरक्षित वर्ग के इच्छुक दावेदारों से दान के रूप में 15 हजार रुपये और सामान्य वर्ग के दावेदारों से 25हजार रुपये लेगी। विधानसभा टिकट के दावेदारों यह रकम आरक्षित वर्ग के लिए पांच हजार रुपये और अनारक्षित वर्ग के लिए 10 हजार रुपये है।