LIVE: पहले अंगूठा अशिक्षा का प्रतीक था, अब ये शक्ति का केंद्र होगा: मोदी
|नागपुर. नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां डॉ. भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती पर भीम आधार-पे फैसेलिटी को लॉन्च किया। इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की। मोदी ने दीक्षाभूमि जाकर अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। भीम आधार-पे के जरिए आप अपनी उंगली के जरिए कहीं भी आसानी से पेमेंट कर सकेंगे। अब कोई भी पेमेंट करने के लिए आपको कैश, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बाद में मोदी ने कहा- हमको आजादी के आंदोलन के दौरान देश के लिए प्राण देने का मौका तो नहीं मिला लेकिन, जीने का मौका तो मिला है। आइए, गरीबों के आंसू पोंछे। और क्या कहा मोदी ने…. – मोदी ने कहा, "आज 14 अप्रैल बाबा साहब अंबेडकर की जयंती का प्रेरक अवसर है। ये मेरा सौभाग्य है कि आज सुबह दीक्षा भूमि पर जाकर उस पवित्र भूमि को नमन करने का मौका मिला। एक नई प्रेरणा और ऊर्जा लेकर मैं आपके बीच आया हूं। इस देश के दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित,गांव, गरीब, किसानों के सपनों का आजाद भारत में क्या होगा? क्या आजाद भारत में इनकी पूछ होगी या नहीं? इन सारे सवालों के जवाब अंबेडकर जी ने संविधान के…