LG और BJP रोक रहे हैं बस लेन प्रपोजल : अरविंद केजरीवाल
|नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी नजीब जंग और बीजेपी पर बस लेन प्रपोजल में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है। बस लेन का प्रपोजल सरकार की अहम योजना है, लेकिन इसे मंजूरी नहीं मिली है। सीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘हम इसे (बस-लेन प्रस्ताव) लागू करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन एलजी और बीजेपी इसको रोक रहे हैं।’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी नजीब जंग और बीजेपी पर बस लेन प्रपोजल में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है। बस लेन का प्रपोजल सरकार की अहम योजना है, लेकिन इसे मंजूरी नहीं मिली है। सीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘हम इसे (बस-लेन प्रस्ताव) लागू करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन एलजी और बीजेपी इसको रोक रहे हैं।’
दिल्ली सरकार ने बस लेन में पार्किंग या गाड़ी के साथ रुकने पर 2000 रुपये फाइन लगाने का प्रपोजल एक बार फिर से एलजी के पास भेजा है। डेडिकेटेड बस लेन बनाई जा रही है और लेन ड्राइविंग को फॉलो नहीं करने वाले बस ड्राइवरों पर भी दो हजार रुपये फाइन का प्रावधान किया गया है।
सरकार ने तीन महीने पहले भी यह प्रपोजल मंजूरी के लिए एलजी के पास भेजा था, लेकिन उस समय एलजी ने सरकार से प्रपोजल को लेकर स्पष्टीकरण मांगा था। अब सरकार ने संबंधित डिपार्टमेंट की राय जानने के बाद एक बार फिर से प्रपोजल भेज दिया है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।