Laxmii Movie Review: ‘लक्ष्मी’ बनकर ख़ूब बरसे अक्षय कुमार, मगर मनोरंजन का ‘बम’ बेदम है!
|Laxmii Movie Review कोरोना ना होता तो दर्शक लक्ष्मी (पहले लक्ष्मी बम) को मई में ईद पर ही देख चुके होते। मगर आसिफ़ की ईद निकल गयी तो लक्ष्मी दिवाली पर बरस गयी है। और यही इस लक्ष्मी के क्लाइमैक्स का गुप्त संदेश भी है।