L2 Empuraan Review: स्टाइल के चक्कर में छूट गई कहानी! रिव्यू पढ़कर Sikandar और एम्पुरान के बीच कर पाएंगे चुनाव
|मलयालम फिल्म एल 2 एम्पुरान (L2 Empuraan) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। मोहनलाल स्टारर एल 2 एम्पुरान को लेकर बज बना हुआ था। एडवांस बुकिंग में फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया। अगर आप फिल्म को देखने की योजना बना रहे हैं तो पहले इसका रिव्यू जरूर पढ़ लें। इसके बाद आपको सिकंदर और एम्पुरान के बीच चुनाव करने में मदद मिल पाएगी।