L2 Empuraan Collection Day 10: शनिवार को ‘एम्पुरान’ ने मारी लंबी छलांग, सलमान खान की Sikandar को भी नहीं बख्शा
|2019 में रिलीज हुई फिल्म लूसिफर मलयालम सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों में से एक थी। अब 6 साल बाद आई सीक्वल एल2 एम्पुरान (L2 Empuraan) लूसिफर का भी रिकॉर्ड तोड़ रही है। यही नहीं मोहनलाल स्टारर एम्पुरान ने तो सिकंदर को भी नहीं बख्शा है। 10वें दिन एम्पुरान के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल आया है। जानिए फिल्म का कलेक्शन।